ईद पर चला सफाई अभियान
हापुड़, सीमन : ईद -उल-फितर पर्व पर नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नगर के मुस्लिम इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया और स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। पेयजल की नियमित आपूर्ति बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
परिषद के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि सफाई, लाइट, पानी आदि की जिस भी इलाके से कोई शिकायत प्राप्त हुई है, उसे तुरंत हल की गई है। सभी मुस्लिम भाई कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाएं और खुशियां मनाएं। चेयरमैन ने भी सभी को ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
ईद पर चला सफाई अभियान