किसान सरकार को बेच रहे हैं गेहूं
हापुड़, सीमन : सरकारी खरीद मूल्य पर जनपद हापुड़ में गेहूं की खरीद जारी है। एक अप्रैल से शुुुरु हुई यह खरीद 15 जून तक जारी रहेगी। जनपद में 31 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की जा रही है।
जिला विपणन अधिकारी सुरेश यादव के अनुसार 30 अपै्रल तक जनपद में 8946 मिट्रिक टन गेहंू खरीद खरीदा जा चुका है। जो गत वर्ष की 11959 मिट्रिक टन के मुकाबले 74 प्रतिशत है,जो एक रिकार्ड है। सरकारी खरीद मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के मूल्य पर सरकार को गेहूं देने की होड़ लगी है।
किसान सरकार को बेच रहे हैं गेहूं