हापुड़, सीमन: उत्तर प्रदेश के राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसके माध्यम से उन्होंने मांग की है कि पूरे देश के सरकारी व प्राईवेट अस्पलातों में आक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य किया जाए।
मनोज वाल्मीकि ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के चलते आक्सीजन समय से पर ना मिलने से कई मरीजों की जान गई है। ऐसे में देश के सरकारी एक निजी अस्पतालों में अनिवार्य रुप से आक्सीजन प्लांट लगाना चाहिए।
देश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की उठी मांग