गंगा एक्सप्रेसवे के लिए बैनामे फिर से शुरू
हापुड़, सीमन : सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस वे के लिए बैनामे फिर से शुरू हो गए हैं। पंचायत चुनाव और कोविड-19 में अधिकारियों की ड्यूटी लगने की वजह से यह कार्य बीच में लटक गया था जिसके चलते किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए रजिस्ट्री भी नहीं हो पाई थी। लेकिन रविवार से इस प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया है और किसानों के बैनामे रविवार से फिर से शुरू होने जा रहे हैं।