कोरोना उपचार के लिए शुल्क निर्धारित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद के प्राईवेट अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के उपचार हेतु लिए जाने वाले निर्धारित शुल्क की एक सूची जारी की। जिसके मुताबिक आइसोलेशन हेतु 4800 रुपए प्रतिदिन, आईसीयू बैड हेतु 7800 रुपए प्रतिदिन, आईसीयू वैंटीलेटर सहित 9000 रुपए प्रतिदिन का शुल्क निश्चित किया है। आक्सीजन, बेड, भोजन, नर्सिग केयर, मानिटरिंग, इमोजिंग व आवश्यक जांचे, कंसल्टेशन आदि के लिए कोई अन्य शुल्क देय नहीं होगा। इसमें इंजैक्शन रेमडेसिविर, आर.टी.पी.सी.आर., आई.एल. एक्स सम्मिलित नहीं है।
शुल्क सम्बंधित शिकायतों के लिए दूरभाष 0122-2304833,0122-2304834 पर काल करें।
कोरोना उपचार के लिए शुल्क निर्धारित