आत्महत्या के लिए टंकी पर चढ़ी महिला को बचाया

 आत्महत्या के लिए टंकी पर चढ़ी महिला को बचाया
हापुड़, सीमन: हापुड़ में शुक्रवार की अपराह्न उस समय हड़कंप मच गया जब आनंद विहार की पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने नीचे कूद कर जान देने का प्रयास किया। बाद में नागरिकों व पुलिस ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू कर महिला को बचा लिया और पानी की टंकी से नीचे उतार लाए।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के पास के गांव सबली से शुक्रवार को आनंद विहार  में स्थित पानी की टंकी पर एक महिला जा चढ़ी और टंकी पर नीचे की और पैर लटका कर कूदने का प्रयास करते हुए जोर-जोर से रोने लगी।
   महिला के रोने की आवाज सुनकर क्रिकेटर जीशान की नजर महिला पर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस व महिला के परिवारजन मौके पर पहुंचे और महिला से नीचे उतरने की विनती करने लगे। दूसरी ओर रेस्क्यू की तैयारी की जाने लगी। बाद में क्रिकेटर जीशान ने अन्य लोगों व पुलिस की की मदद से टंकी पर महिला को दबोच लिया और सभी लोग महिला को  सकुशल नीचे ले आए।

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image