लाखों रुपए उड़ाने वाली नौकारानी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन: थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गृहस्वामी को धोखा देकर सेफ से एक लाख दो हजार रुपए उड़ाने वाली नौकरानी मां-बेटी में से मां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चालीस हजार रुपए नकद तथा 49 हजार रुपए की बैंक डिपाजिट रसीद बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि गांव छतनौरा के औंकार सिंह के बेटे की सगाई थी। ओंकार सिंह ने घर की सफाई आदि कार्य के लिए छतनौरा की ऊषा व उसकी बेटी खुशी को रखा था।
इस दौरान घर की सेफ से एक लाख दो हजार रुपए गायब हो गए। पुलिस ने ऊषा को गिरफ्तार कर 40 हजार नकद तथा 49 हजार रुपए की बैंक डिपोजिट रसीद व पासबुक बरामद की है। पुलिस अन्य आरोपी खुशी की तलाश कर रही है।
लाखों रुपए उड़ाने वाली नौकारानी गिरफ्तार