पिलखुवा में दो दिन में तीन मौत

 पिलखुवा में दो दिन में तीन मौत
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिलखुवा में रविवार व सोमवार को कोरोना व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की मौत हो गई। इन तीन मरीजों में नगर के इंटर कालेज का एक मैनेजर, व्यापारी नेता का बेटा व एक कपड़ा व्यापारी शामिल है।
   पिलखुवा के मौहल्ला चाह डिब्बा निवासी की मौत हो गई जो कि गांधी रोड स्थित हिंदू कन्या इंटर कालेज में प्रबंधक थे जो कई दिनों से संक्रमित चल रहे थे और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
वहीं एक व्यापारी नेता के बेटे का रविवार रात निधन हो गया। बता दें कि मृतक पुत्र के पिता का भी कुछ दिन पहले कोरोना के चलते निधन हो गया था।
वहीं तीसरी मौत गांधी रोड निवासी कपड़ा व्यापारी की हुई है जिनके पिता की भी कोरोना के चलते मौत हो गई थी।