विद्युत मिनीमम चार्ज माफ करने की मांग
हापुड़, सीमन : हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने उद्योगों पर से विद्युत मिनीमम चार्ज समाप्त करने की मांग की है।
एसोसिएशन सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि कोविड महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन ठप्प सा है और अन्य स्थानों से मांग भी नहीं है। उद्योग को संचालित करने के लिए विद्युत कनैक्शन लिया जाता है जिसका उद्यमी को 100 प्रति हार्स पावर की दर से मिनीमम भुगतान अवश्य करना होता है। उद्यमियों पर 30-40-50 हार्स पावर तक के कनैक्शन हैं। बैंक का ब्याज, श्रमिकों को वेतन भुगतान भी देना होता है। एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोरोना काल में विद्युत मिनीमम चार्जिज माफ करने की मांग की है।
विद्युत मिनीमम चार्ज माफ करने की मांग