हापुड़ में आया ठग सतर्क रहें
हापुड़, सीमन : हापुड़ में एक ऐसा ठग फिर आ धमका है जो अपने पास हर समस्या का इलाज होने का दावा करता है। इस ठग ने अपने प्रचार हेतु हापुड़ के गली-मौहल्लों में इश्तहार चस्पा कराए है।
इश्तहार में ठग ने दावा किया है कि वह हर इल्म के माहिर है। मिया अली खान बदला हुआ नाम का कहना है कि वह मनचाही शादी करते है। प्रेमी-प्रेमिका का मिलन कराते है। वंश वृद्धि भी करते है,आदि। ठग ने पते के स्थान पर मोबाइल नम्बर दिया है। वह रोजाना स्थान भी बदलता रहता है।
भोली-भाली सीधी महिलाएं इन ठगों के बहकावें में आ जाती है और चोरी-छिपे इन ठगों को दक्षिणा देती है। ई-हापुड़ न्यूज आप सभी को आगा करता है कि आप ठगी से बचें और को भी बचाएं। पुलिस इस ओर ध्यान दें।
हापुड़ में आया ठग सतर्क रहें