चंडी रोड पर दिखी चहल-पहल

 चंडी रोड पर दिखी चहल-पहल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : हापुड़ का चंडी रोड ऐसा इलाका है, जहांं संकट कोई भी हो, सदैव चहल-पहल दिखाई देती है। ऐसा ही नजारा कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान रविवार को भी देखने को मिला।
     ई हापुड़ न्यूज की टीम नगर का दौरान करते हुए रविवार की सुबह चंडी रोड पहुंची तो देखाकि झुंड के रुप में लोग दुकानों के बाहर खड़े हुए मटर गस्ती कर रहे हैं और कोई चोरी छिपे शटर उठाकर माल बेच रहा है।
   ऐसा लगता है कि चंडी रोड पर कोरोना संक्रमण का कोई भय नहीं है।