दुकानों में फिर हुआ चोरी का प्रयास
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : लाकडाउन में चोरों की हिम्मत देखिए, शुक्रवार की रात को अतरपुरा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मार्किट में बदमाश एक बार फिर आ धमके और दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया। गुस्साए बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले।
बता दें कि 4-5 दिन पहले बदमाश दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के मोबाइल व नकदी चोरी कर ले उड़े थे।
लाकडाउन के मद्देनजर शनिवार की सुबह कुछ व्यापारी दुकानों के ताले चैक करने के लिए अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ दुकानों के ताले तोडऩे का एक बार फिर प्रयास हुआ है और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए है।
व्यापारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है।
दुकानों में फिर हुआ चोरी का प्रयास