जनता को समर्पित आक्सीजन मशीन
हापुड़,
सीमन:हापुड़ में कोरोना रोगियों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को ध्यान
में रखते हुए श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति (रजि0) हापुड़ ने
ऑक्सीजन मशीन (HOME CARE OXYGEN CONCENTRATOR) जनता की सेवा हेतु उपलब्ध
कराई है।जो भी कोरोना रोगी अपने घर में क़वारन्टीन है उनके लिए 5 दिन की
दवाई का पैकेज भी निःशुल्क जिले की सी0एम0 ओ0 डॉo रेखा शर्मा के विशेष
सहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है उसे भी नीचे दिए नंबर से प्राप्त कर
चिकित्सा लाभ ले सकते है।
आप मशीन एवम दवाई की उपलब्धता इस प्रकार से कर सकते है। 1- रोगी के कोरोना होने की जांच की रिपोर्ट की फ़ोटो कॉपी।
2-नगर के किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा अनुमोदित पत्र की फ़ोटो कॉपी।
3-रोगी के आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
4-
सुरक्षा के कारण रोगी को अपने मास्क अथवा नोज़ल की व्यवस्था स्वयं करनी
होगी। 5- Spo2 90 से कम होने पर तुरन्त कोविड अस्पताल में भर्ती होना
सुनिश्चित करे। विशेष निवेदन- यह सेवा आपातकाल को देखते हुए
कॅरोना मरीज के लिये 2 से 3 दिन तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, इतने में आपको
अपनी अन्य व्यवस्था करके मशीन वापस करनी होगी, जिससे समिति अन्य रोगियों की
अधिक से अधिक सेवा कर सकने में सक्षम होगी। सम्पर्क सूत्र:तरुण गर्ग
9311336925 मोहित जैन 9412221305