बुध पूर्णिमा पर गंगा स्नान पर रोक

 

बुध पूर्णिमा पर गंगा स्नान पर रोक

हापुड़,सीमन:जनपद हापुड़ के बृजघाट गंगा तट पर बुद्धपूर्णिमा बुधवार को श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर सकेंगे। इस दिन गंगा स्नान को प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है, परंतु शवों के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन हेतु आने वाले लोगों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। उपजिला मजिस्ट्रेट विजय वर्धन ने बताया कि बुद्धपूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का इनपुट मिला है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है, परंतु शव के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचने पहुंचने वाले लोगों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। इस दिन स्नानार्थियों को रोकने हेतु गंगा तट जाने वाले मार्ग पर विशेष वेरीकेट लगाई जाएगी।