संक्रामक रोगों से मुक्ति हेतु हवन

 

संक्रामक रोगों से मुक्ति हेतु हवन

हापुड़,सीमान:वातावरण शुध्दि के लिए निकली हवन यात्रा रविवार को हापुड़ के मौहल्ला माहेश्वरी गंज पहुंची, जहां लोगों ने हवन कुंड में आहुतियां डाली। ऐसा विश्वास है कि हवन से निकलने वाली धुनी से वातावरण शुध्द होता है और संक्रामक रोगों से मुक्ति मिलती है। बता दें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हापुड़ के गली-गली हवन यात्रा निकाली जा रही है।