ईद पर मांगी खुशहाली की दुआएं
हापुड़, सीमन : ईद उल फितर का त्यौहार शुक्रवार को यहां धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के मुस्लिम भाइयों ने कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए ईद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा कर देश की खुशहाली की दुआएं मांगी और विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की।
नगर पालिका परिषद हापुड़ ने ईद पर विशेष सफाई अभियान चलाया। जिलाधिकारी अनुज सिंह,अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ईद की नमाज सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे और पुलिस बल के साथ जनपद हापुड़ में जगह-जगह पर गश्त की। भाजपा के डा.विकास अग्रवाल, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, सपा के नेता पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट, सपा के अनिल आजाद, आदि ने मुस्लिम भाईयों को सोशल मीडिया के माध्यम से ईद की मुबारक बाद दी।
ईद पर मांगी खुशहाली की दुआएं