मुर्गो से भरी बुलेरो ट्रक से टकराई,दो घायल

 मुर्गो से भरी बुलेरो ट्रक से टकराई,दो घायल
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को मुर्गो से भरी एक तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई जिसमें बुलेरो पिकअप में बेठे दो लोग  घायल हो गए।
   बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के फ्लाई ओवर पर एक तेज रफ्तार बुलेरो कार एक ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बुलेरो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बुलेरो में बैठे दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने बुलेरो को साइड कर यातायात सुचारु किया।