हापुड़ का रेलवे पार्क भ्रमणकारियों के लिए बंद
हापुड़,सीमन:हापुड़ के रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 6 मई -2021 दिन बृहस्पतिवार से रेलवे पार्क को सुबह की पारी में भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाए।गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि कोरोना-19 महामारी का दिन प्रतिदिन प्रकोप बढ़त ही जा रहा है और कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ ने कहा कि रेलवे पार्क को कुछ दिन पहले शाम की पारी में बंद कर दिया गया था लेकिन अब यह दोनों पारियों में अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है, जैसे ही कोरोना का संक्रमण कम हो जाएगा तभी रेलवे पार्क को भी आम जनता के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। रेलवे पार्क में बंद के दौरान भी पेड़ पौधों को पानी व साफ सफाई कार्य जारी रहेगा।ग्रुप की बैठक में धर्मपाल बाटला, लोकेश कुमार छावनी वाले, प्रमोद कंसल, राज किशोर गुप्ता संजीव शर्मा, गौरव गोयल, निमेष सिंघल आदि उपस्थित थे।मास्क अवश्य लगाएं,बेवजह घर से न निकलें