मलिहाबादी दशहरी जून में मिलेगी खाने को
हापुड़, सीमन : दशहरी आम के शौकीनों के लिए मलिहाबाद का दशहरी आम जून माह के प्रथम सप्ताह में हापुड़ के बाजार में उपलब्ध होगा। मौसम अनुकूल रहने पर 2-4 दिन पहले भी आ सकता है।
व्यापारिक सूत्र बताते हैं कि मई माह के तीसरे हफ्ते में मलिहाबादी दशहरी आम की तुड़ाई शुुरु हो जाएगी। शुरु में यह आम पाल से पकाया जाता है। इसके बाद मंडियों में भेजा जाता है। आम की पैकिंग गत्ते की बनी आकर्षण पेटियों में होगी।
व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि जून माह के प्रथम सप्ताह में हापुड़ के नागरिकों को मलिहाबादी दशहरी आम खाने के लिए उपलब्ध होगा। मलिहाबादी दशहरी का रेट प्रारंभ में क्या होगा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, परंतु लाकडाउन के कारण निर्यात की उम्मीद कम प्रतीत हो रही है।
मलिहाबादी दशहरी जून में मिलेगी खाने को