किसान दम्पत्ति को बंधक बनाकर भैंस लूटी

 
किसान दम्पत्ति को बंधक बनाकर भैंस लूटी
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में एक बार फिर मवेशी चोर सक्रिय हो उठे हैं और लाकडाउन में मीट खूब बिक करा है।
    थाना पिलखुवा के गांव हावल में मवेशी चोरों ने एक किसान परिवार को बंधक बना लिया और उसकी भैंस एक वाहन में लाद कर ले गए।
    पीडि़त किसान जब्बार अली ने बताया कि बुधवार की रात को बदमाश आए और उसे व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर भैंस ले गए। इससे पहले बदमाश गांव पिथनपुरा के किसान बबली थाना बहादुरगढ़ के सलारपुर गांव से किसान ब्रह्मपाल की भैंस चोरी जा चुकी है।