हापुड़: जमानत की सुनवाई का समय बदला
हापुड़, सीमन : जिला जज हापुड़ के निर्देश अनुसार कोर्ट में बेल की सुनवाई का समय बदल गया है। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि बेल सुनवाई का समय अब दोपहर एक से दो बजे तक होगा। इससे पहले बेल की सुनवाई दोपहर तीन से चार बजे तक निर्धारित थी।
हापुड़: जमानत की सुनवाई का समय बदला