लाखों के जेवर व नकदी चोरी
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली के अंतर्गत हरोड़ा मोड पर एक मकान का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपए मूल्य के सोने व चांदी के जेवर तथा 80 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस जांच कर रही है।
जनपद बुलंदशहर के गांव लाडपुर के सागर अपनी मां नीशू के साथ हरोड़ा मोड पर अपने नवनिर्मित मकान में रहते है। शुक्रवार को सागर अपनी मां के साथ घर का ताला लगा कर अपनी नानी के घर खेड़ा बहादुरगढ़ चले गए। मकान को बंद देखकर बदमाश आ धमके और ताला तोड़कर घर में घुस गए। बदमाशों ने सेफ आदि भी तोड़ डाली और घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।
शनिवार को जब मां-बेटे घर लौटे लो ताले टूटे देखकर हो उड़ गए। पुलिस को दी गई जानकारी में सागर ने बताया कि बदमाश घर से 80 हजार रुपए नकद तथा दो लाख रुपए के जेवर ले गए।
लाखों के जेवर व नकदी चोरी