पशु वध करते हुए तीन पकड़े

 

पशु वध करते हुए तीन पकड़े

हापुड़,सीमन :जनपद हापुड़ में पशु कटान का धंधा जोरों पर है धौलाना पुलिस ने गांव पीपलैड़ा के जंगल में छापा मारकर 3 लोगों को प्रतिबंधित पशु काटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव पीपलैड़ा के जंगल में पशुवध हो रहा है। पुलिस ने छापा मारकर मंसूरी के आजाद, नईम व पीपलैड़ा के वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पशु कटान के औजार व अन्य सामान बरामद किया है।