होशियारगढ़ी का स्वास्थ्य केंद्र बदहाली पर आंसू बहा रहा है
हापुड़, सीमन (पंजाब केसरी): ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम का प्रदेश सरकार कितना भी दावा करे, परंतु स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को पलीता लग रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके है और गंदगी के अम्बार लगे है।
   ताजा मामला जनपद हापुड़ के गांव होशियापुर गढ़ी का है। गांव होशियापुर गढ़ी के स्वास्थ्य केंद्र पर गत कई वर्ष से ताला लटका है और केंद्र पर तथा उसके आस-पास गंदगी का साम्राज्य है। होशियारपुर गढ़ी के स्वास्थ्य केंद्र पर किसी चिकित्सक की उपस्थिति तो बहुत दूर की बात है, कोई स्वास्थ्य कर्मी केंद्र की ओर  झांकता तक नहीं।
   होशियारपुर गढ़ी के स्वास्थ्य केंद्र को हालात देखकर ऐसा लगता है कि इस केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक घर बैठे ही उपस्थिति दिखा कर सरकार को चूना लगा रहे हैं और दवाएं आदि बाजार में बेच कर जेब भर रहे है।
   ग्रामीणों की मांग है कि स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोलकर सफाई आदि कराई जाए और ऐसी व्यवस्था की जाए कि केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी नियमित रुप से बैठे।