मारपीट के आरोप में पांच पकड़े
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव गौहरा आलमगीरपुर में शुक्रवार को दो पक्षों में हुए संघर्ष के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांव गोहरा आलमगीरपुर के परमानंद, रणवीर, कवरपाल, दिपांशु व संजय को धारा 147/149/323/308/504/506 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मारपीट के आरोप में पांच पकड़े