हापुड़: जनपद में खुले शराब के ठेके, थैला लेकर पहुंचे खरीदार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार को शराब के ठेके खुल गए। दिन निकले ही शराब पीने वालों का कतार ठेके के बाहर लगी गई और सभी अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ज़ोर दिया गया।
हापुड़ जनपद के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को शराब के ठेके खुल गए। शराब के ठेके खुलने से मदीरा का सेवन करने वालों की मौज आ गई। ठेके खुलने की खबर मिलते ही शराब के खरीददार ठेके पर पहुंच गए। सुबह-सुबह ही ठेकों के बाहर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान पुलिस भी जगह-जगह मौजूद रही और शराब खरीदने आए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराती नज़र आई। दो गज की दूरी का पालन कराने के लिए ठेकों के बाहर सफेद गोले बनाए गए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। शराब खरीदने के लिए लोग थैला लेकर पहुंच और झोला भरकर शराब खरीदी। कहीं पुलिस तो कहीं ठेकेकर्मी ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए नज़र आए।