जनपद की दोनों शुगर मिलों में पिराई सत्र समाप्त
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ की दो शुगर मिल सिम्भावली व बृजनाथपुर में गन्ना पिराई सत्र समाप्त हो गया है जिस कारण ये मिलें बंद हो गई है। बताते हैं कि इलाके में गन्ना अब तकरीबन समाप्त हो चुका है। किसान दोनों मिलों से गन्ने के बकाया भुगतान की मांग कर रहे है।
जनपद की दोनों शुगर मिलों में पिराई सत्र समाप्त