ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

 ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन : हैंडलूम नगरी पिलखुवा के परतापुर रेल फाटक पर एक 18 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
   कस्बा गुलावठी का एक परिवार गत कई वर्ष से परतापुर में रहता है। रविवार की सुबह परिवार का एक सदस्य 18 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी उसकी मौत हो गई। परिवारजनों ने किसी भी कार्रवाई करने से अनिइच्छा जाहिर की है। पुलिस ने पंचनामा भर कर परिवार को सौंप दिया है।