हापुड़: गुरुवार को बारिश होने की संभावना, रविवार को छाए रहेंगे बादल
हापुड़, सीमन: हापुड़ में मंगलवार शाम से ही मौसम सुहावना है। मंगलवार देर रात से ही जनपद में हल्कि बारिश हो रही है। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हुई। इस दौरान तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। संभावना है कि गुरुवार को भी जनपद हापुड़ में मौसम सुहावना रहेगा और बारिश होगी।
बुधवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को आशंका है कि बारिश होगी इस दौरान अधिकतक तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं संभावना है कि रविवार को बादल छाए रहेंगे। बाकी दिन धूप खिलेगी।