पर्यावरण शुध्दि के लिए हवन

 पर्यावरण शुध्दि के लिए हवन

हापुड़,सीमन:आर्य समाज हापुड़ की अगुवाई में हापुड़ में पर्यावरण शुध्दि व रोगाणु नाशक यज्ञ यात्रा का आयोजन नियमित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आर्य बंधु परिवार में हवन का आयोजन करते हैं और महिलाएं व पुरुष हवन में आहुतियां डाल कर वातावरण शुध्द करने में जुटे है। वैदिक मंत्रों के बीच यह हवन सम्पन्न हो रहा है। हवन में औषधियों से युक्त सामग्री की आहुतियां दी जाती है। बुधवार व गुरुवार को हवन मौहल्ला त्यागी नगर, चंद्रलोक कालोनी व इंद्रलोक, भगवानपुरी में हवन का आयोजन किया गया।