हापुड़ : जिलाधिकारी ने किया पिलखुवा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा
हापुड़, सीमन/सू.वि. :
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के साथ
पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत हॉट स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को कड़े
निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही
ना हो, इसके लिए निरंतर क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे, जो भी व्यक्ति शासन
द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई
सुनिश्चित की जाए।
हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से कोई
भी व्यक्ति इधर-उधर घूमता नजर ना आए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को
निर्देश दिए कि शासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराना
सुनिश्चित करें। इस अवसर दौरान उप जिलाधिकारी धौलाना अरविंद द्विवेदी सहित
संबंधित अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।