आप ने भी मनाया काला दिवस
हापुड़, सीमन:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध दिवस मनाया।और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति लापरवाह बनी हुई है पिछले 6 महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या नहीं सुनी जा रही है। सरकार को इसका जवाब जनता चुनाव में देगी। इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी, चौधरी धर्मपाल सिंह, उदयवीर शर्मा, बी पी सिंह, ऋषि पाल सैनी, मनोज भारद्वाज, मनोज गुप्ता, हीरालाल, मयंक सोलंकी, वीरेंद्र पाल, टीकाराम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।