सिम्भावली पुलिस ने भी किए लाकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज
हापुड़, सीमन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन सिम्भावली पुलिस भी लाकडाउन का उल्लंघन करने वालें के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज करने में पीछे नहीं रही।
सिम्भावली पुलिस ने भी सैकड़ों लोगों के विरुद्ध धारा 188/269/270 महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमे दर्ज किए है।
पुलिस के अनुसार गांव आरिफपुर के जराफत,कामरान,अब्दुलकादिर, मौरुद्दीन, गांव सरावली के मद्दसीर, फरमान,शाहआलम, फिरोज खान,गांव मुक्तेश्वरा के कृष्ण, व चमन, गांव औरंगाबाद का सौरभ,गांव दौलतपुर गाजियाबाद के चतरसिंह,गांव बंगोली के मांगेराम, रवि,अरुण कुमार, फरिदपुर गौसाई के सतपाल,भगवानपुर का महेंद्र,कुराना के राजेंश व वीरपाल तथा मुरादपुर के हुक्मसिंह, गांव नंगला बड़ के वसील,अंकित त्यागी,परवेज, इकबाल, बक्सर के सलीम,सरुरपुर के मुजफ्फरअली, मौहम्मद इकराम,शाहदत,छतनौरा के योगेंंद्र,बक्सर के आजाद व सलीम,शरीफ के रजनेश,कुमरपाल, प्रवीन व अंकुर,तथा गांव सैना के नसीम,शदाकत,जुल्फिकार,नासिर, राशिद, कस्सवर, मुसाहिद, श्यामपुर जट्ट के सतेंद्र,सहसपुर खागोई के विपिन कुमार,नौमेश कुमार,कपिल कुमार के विरुद्ध सिम्भावली पुलिस ने मुकद्दमे दर्ज किए है।
सिम्भावली पुलिस ने भी किए लाकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज