लाकडाउन उल्लंघन पर जूस विक्रेता फंसा
हापुड़, सीमन : कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने वालों को पुलिस बख्श नहीं रही है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे है।
हापुड़ के फ्री गंज रोड तिराहे पर जूस वाले की दुकान है। रविवार को दुकान मालिक मजे से दुकान खोल कर जूस बेच रहा था। पुलिस ने मालिक को चेताया भी, परंतु वह नहीं माना,आखिर पुलिस ने जूस विक्रेता विश्वनाथ प्रताप सिंह को नामजद करते हुए कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज कर दिया।
लाकडाउन उल्लंघन पर जूस विक्रेता फंसा