नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
हापुड़,सीमन: हापुड़ की संजय विहार कालोनी के लोगों ने सोमवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर कहा कि कालोनी में निर्माणाधीन नाले के निर्माण में मानक के अनुरुप सामग्री नहीं लगाई जा रही है और दे फुट सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया गया है। कालोनी के दिनेश ठाकुर, रोहित तिवारी, सचिन सिरोही, नीरज चाचा, अशोक गुप्ता आदि ने बताया कि नाले के निर्माण बेस मे जो कंकरीट डाली गई है उसमें सीमेंट का प्रयोग नहीं किया गया और नाले के मूल स्थान से हटकर सड़क की चौड़ाई दे फुट कम कर दी गई है। उन्होंने जांच की मांग की है। बताते है कि अवर अभियन्ता ने मौके पर पहुंच कर कालोनीवासियों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी।