नगर पंचायत बाबूगढ़ पर महिलाओं का प्रदर्शन
हापुड़,सीमन: बाबूगढ़ में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के विरोध में शनिवार को अनेक महिलाओ ने बाबूगढ़ नगर पंचायत पर प्रदर्शन किया और अधिशासी अधिकारी के विरुध जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों महिलाएं शनिवार को नगर पंचायत बाबूगढ़ पहुंची उन्होंने बताया कि बाबूगढ़ मे सफाई व्यवस्था ठीकठाक न होने से कसबे में जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे है। इस भीषण गर्मी में रोगों के पनपने का खतरा मंडरा रहा है अधिशासी अधिकारी का ध्य़ान इस ओर कई बार आकर्षित किया गया है, पंरतु नागरिकों की समस्याओ के हल मे कोई रुचि नहीं है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओ को नहीं सुना तो वह पंचायत कार्यलय पर धरना देंगी।