कोरोना मरीजों की सेवा में हापुड़ की बेटी
हापुड़, सीमन: हापुड़ के कवि अनिल वाजपेयी कविता के मंच पर हापुड़ का नाम रोशन कर रहे हैं, तो उनकी बेटी अदिति वाजपेयी कोरोना संक्रमित मरीजों को नया जीवन देने के पुनीत कार्य में सेवा भाव से जुटी है। अदिति चिकित्सा के क्षेत्र में हापुड़ के मस्तिक को ऊंचा कर रही है।
अदिति वाजपेयी बी.आर.डी कालेज गौरखपुर में एम.एम.बी.एस फाइनल वर्ष की मेडिकल छात्रा है। अदिति वाजपेयी कालेज में भर्ती कोरोना मरीजों की सेवा में जुटी है। अदिति ने सेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है। हापुड़ को अदिति पर गर्व है।
कोरोना मरीजों की सेवा में हापुड़ की बेटी