हापुड़: प्रधानों की शपथ में ग्रहण लगाने के लिए जंगलों में फेकें फर्जी बैलेट पेपर
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में माहौल खराब के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों ने पंचायत चुनाव से जुड़े बैलेट पेपर को जंगलों में फेक दिया। जंगलों में बैलेट पेपर की सूचना मिलने पर पुलिस और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरु की जिसमें यह सब बैलेट पेपर फर्जी पाए गए।
दरअसल मामला मंगलवार सुबह का है। जब थाना बाबूगढ़ के क्षेत्र फतेहपुर के जंगलों में ग्रामीणों ने बैलेट पेपर देखा। बैलेट पेपर देखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैलेट पेपर को बरामद किया जिसमें से एक प्रधान, एक बीडीसी और दो जिला पंचायत के हैं।
एसडीएम सत्य प्रकाश जांच के लिए बाबूगढ़ पहुंचे और सामने आया कि यह किसी शरारती तत्व ने प्रधानों की शपथ में ग्रहण लगाने के मकसद से बैलेट पेपर जंगलों में फेकें हैं।
पंचायत चुनाव को हुए एक महीना होने जा रहा है ऐसे में इस दौरान बारिश भी हुई जिसमें बैलेट पेपर गल जाते लेकिन किसी ने माहौल खराब के लिए असल बैलेट पेपर से मिलते जुलते बैलेट पेपर जंगलों में फेकें हैं। पुलिस पता लगा रहा है कि यह कहां प्रिंट हुए हैं और इसमें किसकी शरारत है।