स्कूल का कटर से गेट काट कर लाखों का माल उड़ाया
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली के बाबा रामदास कालेज बक्सर के दरवाजे काट कर बदमाश लाखों रुपए मूल्य के इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, डीवीआर व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
विद्यालय की ओर से पंकज शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाश कटर साथ लेकर आए और स्कूल का कटर से गेट काटा और स्कूल से इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, डीवीआर, हाईडिस्क व अन्य सामान ले उड़े। ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों ने इस चोरी में किसी वाहन का प्रयोग किया है। बदमाश वाहन में ही कटर लाए होंगे और चोरी का सामान वाहन में ही ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल का कटर से गेट काट कर लाखों का माल उड़ाया