वन्य जीव संस्थान की प्रतियोगिता में गढ़ की मिनाक्षी भूषण तृतीय

 वन्य जीव संस्थान की प्रतियोगिता में गढ़ की मिनाक्षी भूषण तृतीय

हापुड़, सीमन:विश्व प्रवासी पक्षी दिवस वर्ल्ड माइग्रेटरी बर्ड डे के उपलक्ष्य में भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे देश से 3 लोगों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया।इस प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गढ़मुक्तेश्वर की मीनाक्षी भूषण ने भाग लिया और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बता दें कि श्रीमती मीनाक्षी भूषण के पति श्री भारत भूषण गर्ग प्रख्यात पर्यावरणविद्, टाइगर गार्जियन, डॉल्फिन गार्जियन एवं गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित हैं उनके द्वारा इस समय नीम नदी संरक्षण अभियान के संयोजक के नाते एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसमें नीम नदी को पुनर्जीवित किया जा रहा है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं प्रवासी पक्षी दिवस 8 मई 2021 से संबंधित अनेकों प्रश्न पूछे गए थे। जिनका समय से उत्तर देकर मीनाक्षी भूषण ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के राहिल खान, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के संजीव यादव, शाहनवाज खान, वन विभाग के रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट, वन दरोगा गौरव गर्ग एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी वन विभाग ममित राणा ने शुभकामनाएं दी हैं।