फल विक्रेता ठेले वालों ने उड़ाई प्रोटोकोल की धज्जियां
हापुड़, सीमन : हापुड़ में 83 घंटे के लाकडाउन का सबसे अधिक उल्लंघन फल विके्रताओं ने किया है। फल विक्रेता ठेले पर फल लगा कर सैकड़ों की तादाद में रेलवे रोड पर आ धमकते है। पुलिस की आहट पर इधर-उधर गली मौहल्लों में छिप जाते हैं। लोगों की आपत्ति पर फल विक्रेता अभद्रता करते है।
ये लोग कोविड नियमों का पालन करते ही नहीं है। मुंंह पर मास्क नहीं होता है। सैनिटाइजर तो इनके पास है ही नहीं, सोशल डिस्टेंशिंग तो ये जानते ही नहीं है। पंजाबी कालोनी तो इनका खास अड्डा बना है।
लोगोंं ने ठेके वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
फल विक्रेता ठेले वालों ने उड़ाई प्रोटोकोल की धज्जियां