चैन झपट मार दबोचा
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के गांव टयाला में एक महिला के गले से चैन झपट कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि बदमाश ने एक महिला से रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया और गले से सोने की चैन तोड़कर भाग खड़ा हुआ। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने बदमाश को धर दबोचा। पकड़ा गया बदमाश डासना का कासिम है।
चैन झपट मार दबोचा