प्रतिबंधित दुकान खोलने पर 9 पर केस दर्ज

 

प्रतिबंधित दुकान खोलने पर 9 पर केस दर्ज

हापुड़,सीमन:लोक डाउन में प्रतिबंधित दुकानें खोलकर व्यापार करने तथा दुकान पर भीड़ एकत्र करने वाले 9 व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं। हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित मस्जिदपुरा व त्रिलोकपुरम में चाऊमीन, खेल खिलौने, कन्फेक्शनरी, मोबाइल, रेडीमेड गारमेंट आदि के प्रतिष्ठान खोलने पर जावेद, शाह आलम , सुल्तान, मोहम्मद असलम, बिलाल तथा कलेक्टर गंज के मोहित अरोड़ा तथा त्रिलोकीपुरम के संजय के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को धारा 188/ 269/ 270 तथा महामारी अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है