हापुड़ समेत प्रदेश के 87 आरोपी कालाबाजारी में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : उत्तर ्रप्रदेश में दवाओं और आक्सीजन की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने अभी तक 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य रुप से लखनऊ, हापुड़, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ,बरेली,हरदोई, बाराबंकी व प्रयागराज के सक्रिय दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनसे जरुरतमंद दवाएं और आक्सीजन सैलेंडर,आक्सीमीटर, व लगभग 50 लाख रुपए नकद बरामद किए है।
दिल्ली के करीब होने के वजह से दलालों का यह कारोबार गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ से भी जारी है। जिस पर पुलिस जल्द ही नकैल कसने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस को सादे कपड़ोंं में जगह-जगह तैनात किया गया है।
आपकों बता दें कि पिछले 15 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 34 स्थानों पर छापेमारी की है।
हापुड़ समेत प्रदेश के 87 आरोपी कालाबाजारी में गिरफ्तार