बिना परीक्षा के 64490 विद्यार्थी हुए प्रमोट

 बिना परीक्षा के 64490 विद्यार्थी हुए प्रमोट
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में परिषदीय स्कूलों में पढऩे वाले 64 हजार से ज्यादा छात्रों को प्रमोट किया गया है। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के 64490 छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है। अवकाश खत्म होने के बाद छात्रों के अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे।
    कक्षा एक में 7267, कक्षा दो में 11594, कक्षा तीन में 11225, कक्षा चार में 10531, कक्षा पांच में 9230, कक्षा छह में 5148, कक्षा सात में 5170 तथा कक्षा आठ में 4325 छात्रों को अगली कक्षा में लिए बिना परिक्षाओं के प्रमोट किया गया है। परिषदीय स्कूलों में पढऩे वाले इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को 20 मई के बाद रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे। आपकों बता दें कि पिछले साल जनपद हापुड़ में परिषदीय स्कूलों में पढऩे वाले 62595 छात्रों को प्रमोट किया गया था।