हापुड़ जनपद में मिले 38 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मंगलवार की सुबह कोरोना के 38 मरीज मिले। जिनका विवरण निम्र प्रकार है।
तहसील हापुड़ के क्षेत्र:
सर्वोदय कालोनी हापुड़-1, मुज्जफरा बागड़पुर में-1, असौड़ा-2, पोस्ट आफिस बाबूगढ़-1, आलोक कालोनी-1, चंडी मंदिर हापुड़-1, अर्जुन नगर हापुड-1, शिवपुरी-1, तुमरैल-1, कोटी सादत अली-1, कन्हैयापुर हापुड़-1, दौमी-1, रेलवे रोड हापुड-1, हापुड़-2, त्रिवेणी गंज -1, बुर्ज मौहल्ल-1, सिंकदरपुर काकोड़ी-1, जवाहर गंज-1, संजय विहार हापुड़-1, चंद्रलोक कालोनी-1, हरनाथपुर कोटा-1, पुलिस लाइन हापुड़-1, राजीव विहार-1, त्यागी नगर-1 कोरोना मरीज मिला है।
तहसील गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्र:
गांव फूल्डेहरा-1 कोरोना मरीज मिला है।
तहसील धौलाना के क्षेत्र:
खेड़ा-2, अशोक नगर पिलखुवा-2, सर्वोदय नगर पिलखुवा-2, डूहरी-1, चाह डिब्बा-2, मीरापुरी-1, मालीवाड़ा-1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
हापुड़ जनपद में मिले 38 कोरोना मरीज