हापुड़ में टमाटर,बंद गोभी, लौकी 2 रुपए किलो
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: कोरोना की दूसरी लहर के चलते हापुड़ में हरी सब्जियों व टमाटर आदि का खरीददार न होने से मिट्टी पलीत हो रही है और किसान को उपज दाम कोडिय़ों के बराबर मिल रहा है।
फल, सब्जी आढ़ती एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष ब्रजेश त्यागी के अनुसार हापुड़ सब्जी मंडी में शिमला मिर्च, लौकी, तौरी, टमाटर, पालक आदि की आवकें भारी मात्रा में हो रही है। कोरोना काल के कारण छोटा व्यवसायी मंडी में नहीं पहुंच रहा है। मांग के अभाव में हरी सब्जियों के दाम बराबर टूट रहे है। किसान को उपज का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है।
अन्य व्यापारियों ने बताया कि 25 किलो टमाटर की कैरेट पचास रुपए, 30 किलो की पैक लौकी 40-80 रुपए, बंद गोभी 25 किलो का पैक 50 रुपए तथा अन्य हरी सब्जियों के दाम भी 5-10 रुपए प्रति किलो है। फुटकर में भी हरी सब्जियां 10-20 रुपए प्रति किलो बिक रही है। सब्जियों के दाम न मिलने से किसान मंडी में मवेशियों को डाल जाते है।