जनपद हापुड़ में सोमवार को मिले 166 कोरोना मरीज

 जनपद हापुड़ में  सोमवार को मिले 166 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन (पंजाब केसरी):जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और जनपद के विभिन्न इलाकों में 166 कोरोना मरीज मिले है।
सोमवार की शाम मिले 99 कोरोना मरीज जिनका विवरण इस प्रकार है। नक्काकुंआ गढ़ के पास एक,ठंडी सड़क गढ़ में दो,अल्लाबख्शपुर में एक,खुड़लिया में एक,गांव सिम्भावली में दो,गांव सैना में एक,बुकलाना में एक,भरना में एक,हसुपुर में एक,गढ़मुक्तेश्वर में एक,ब्रहमपुरा पिलखुवा में एक, सर्वोदय नगर पिलखुवा में एक, थाना धौलाना आवासीय परिसर में तीन,शिवाया में दो,कपूरपुर में एक,सिरोधन में एक,परतापुर में एक,सपनावत में एक,मौहल्ला पिलखुवा में एक,किशन गंज पिलखुवा में एक, गांव धौलाना में एक,ककराना में एक, छिद्दापुरी पिलखुवा में एक, जीएस मेडिकल पिलखुवा में एक, ननंदपुर में एक,पीएचसी पिलखुवा में एक,दस्तोई में एक,सरस्वती मेडिकल स्टाफ में एक, सोटावली में एक,कोतवाली आवासीय परिसर में दो,कृष्णा नगर हापुड़ में एक,पक्काबाग हापुड़ में एक, शिवलोक हापुड़ में दो, गांव बाबूगढ़ में एक,सिकंदपुर काकोड़ी में एक, गांव शिवगढ़ी में एक,नगर पालिका आवासीय परिसर में दो,तहसील कम्पाउड में एक, महिला थाना आवासीय परिसर में दो,डीआईओ एनआईसी में एक,स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में एक,शिवपुरी हापुड़ में दो,थाना बाबूगढ़ आवासीय परिसर में एक,त्यागी नगर हापुड़ में एक,मिनाक्षी रोड हापुड़ में एक,चमरी हापुड़ में एक,अयोध्यापुरी हापुड़ में एक, फतैहपुर मतनौरा में एक,एम्बुलेंस सीएचसी हापुड़ में दो,नवादा कलां में एक, भटियाना में एक, बागड़पुर में एक, शांति नगर हापुड़ में एक, इंद्रलोक हापुड़ में एक, केशव नगर हापुड़ में एक,श्री नगर हापुड़ में एक,सीएमओ आफिस में एक, चाहशोर हापुड़ में एक,संजय विहार हापुड़ में एक, घनश्यामपुरा हापुड़ में दो,हापुड़ में तीन, देवलोक कालोनी हापुड़ में दो,चंद्रलोक हापुड़ में एक,रेलवे रोड हापुड़ में एक,अशोक कालोनी हापुड़ में एक, नलीहुसैनपुर में एक, शिवदयालपुरा में एक,लुखराड़ा में एक, साकेत कालोनी हापुड़ में एक,माता मौहल्ला हापुड़ में एक, पुलिस लाइन आवासीय परिसर में दो, एफसीआई हापुड़ में एक,सेनी नगर हापुड़ में एक, राजीव विहार हापुड़ में दो,कलैक्टर गंज हापुड़ में एक,
सोमवार की सुबह 67 कोरोना मरीज मिले है इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है।
तहसील गढ़ के क्षेत्र:
सिम्भावली में दो,गांव रझैटी में एक,वैष्णो कालोनी में एक,नवदुर्गा कालोनी हापुड़ में एक।
तहसील हापुड़ के क्षेत्र:
गांव सादकपुर में दो,वैशाली कालोनी में एक,गांव अयादनगर में एक,मौहल्ला त्यागी नगर में एक,मौहल्ला साकेत हापुड़ में एक,गांव सांवी में एक,मौहल्ला देवलोक में एक,मोदीनगर रोड में एक,मौहल्ला शिवलोक में तीन,मौहल्ला इंद्रलोक में दो,मौहल्ला कबाड़ी बाजार में एक,मौहल्ला शांति नगर चमरी में एक,मौहल्ला पन्नापुरी में एक,गांव दौमी में एक, मौहल्ला हर्ष विहार में एक,आवास विकास बुलंदशहर रोड हापुड़ में एक,गांव बनखंडा में एक,बाबूगढ़ में तीन,सीएससी हापुड़ आवासीय परिसर में एक,गांव उबारपुर में एक,पुलिस लाइन आवासीय परिसर में तीन,मौहल्ला शिवपुरी में चार, गांव ददायरा में एक,चंडी रोड हापुड़ में एक,मौहल्ला राधापुरी में एक, किशन गंज में एक,मौहल्ला संजय विहार में एक,अशोक कालोनी में दो,श्री नगर में एक,तहसील चौपला में दो,आर्य नगर हापुड़ में एक,अलकापुरम में एक,पटेल नगर में तीन,रेवती कुंज में एक,गांव मुजफ्फराबाद में एक, मौहल्ला कोटला में दो,मौहल्ला गांधी विहार में एक,उपेड़ा में एक,हापुड़ में तीन,पक्काबाग में तीन,गांव मीरपुर में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image