रसगुल्ले बांटने पर मुकद्दमा
हापुड़, सीमन: हापुड़ ब्लाक के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु चुनाव मैदान में डटे रौनक अली को वोटरों को रसगुल्ले बंटवाना महंगा पड़ा। यह आयोजन गांव टयाला में किया गया।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने प्रत्याशी रौनक अली व उनके सहयोगी दानिश, उस्मान, सालिक,शहजाद,शौकीन को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
रसगुल्ले बांटने पर मुकद्दमा