नक्सली हमले में शहीद सैनिकों को श्रध्दांजलि
हापुड़, सीमन:राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को हापुड़ में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा कायराना हमले में वीर-गति को प्राप्त 22 मां भारती के सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। संस्था ने नक्सलियों के गढ़ को जड़ से समाप्त करने की मांग की।श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह, सुमन त्यागी ,जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, हरिराज, मुकेश त्यागी, विजय वर्मा, मुकेश प्रजापति, श्याम वर्मा, सतवीर प्रधान, ताराचंद जाटव, डा० कुलदीप आर्या निर्मला शर्मा, पूनम, प्राची खुल्लर उपस्थित थे।